News India 24x7
  • होम
  • जुर्म
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड: चारों आरोपियों का कबूलनामा, पत्नी सोनम निकली मास्टरमाइंड

राजा रघुवंशी हत्याकांड: चारों आरोपियों का कबूलनामा, पत्नी सोनम निकली मास्टरमाइंड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 08:28:04 IST

New Delhi : राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस कबूलनामे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे षड्यंत्र में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, राजा पर सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था।

मेघालय पहुंचने का पूरा खाका

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिये पहले गुवाहाटी गए और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे। इंदौर से मेघालय के लिए डायरेक्ट ट्रेन न होने के कारण उन्हें कई ट्रेनें बदलनी पड़ीं। इस पूरी यात्रा के दौरान राज कुशवाहा इंदौर में ही था, लेकिन उसने विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपियों को मेघालय में खर्च के लिए लगभग 40-50 हजार रुपए दिए थे। आरोपियों के मुताबिक, हत्याकांड के समय सोनम रघुवंशी भी वहां मौजूद थी और वह अपने पति राजा को मरते हुए देख रही थी। हत्या के बाद आरोपियों ने राजा का शव गहरी खाई में फेंक दिया।

पुलिस की जांच में नए खुलासे

मीडिया से बातचीत में इंदौर क्राइम ब्रांच की एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि सोनम के इंदौर लौटकर आने या नहीं आने के मामले की पुष्टि अभी मेघालय पुलिस ही कर पाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में इंदौर पुलिस के पास अभी कोई तथ्य हाथ नहीं लगा है। एसीपी क्राइम ब्रांच ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विशाल ने हत्याकांड को अंजाम देते समय जो कपड़े पहने थे, वे उसके घर से बरामद हुए हैं। इन कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पुष्टि हो सके कि खून के धब्बे राजा के हैं या नहीं।

सोनम की गिरफ्तारी और बयान

सोनम रघुवंशी को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मदद के लिए एक ढाबा मालिक से संपर्क किया था। सोनम का दावा है कि उसे लूटने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसे याद नहीं है कि वह गाजीपुर में कैसे पहुंची।

हनीमून पर गए थे मेघालय

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी से हत्या के 12 दिन पहले शादी की थी। दंपति मेघालय हनीमून के लिए गए थे। 23 मई को वे मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में थे, जहां से वे लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई में मिला था। यह मामला एक नवविवाहित जोड़े के हनीमून ट्रिप से शुरू होकर एक जटिल हत्या के षड्यंत्र में बदल गया है, जिसमें पत्नी ही मुख्य साजिशकर्ता निकली है।