New Delhi : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तेजी से कार्रवाई हो रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (मृतक की पत्नी) और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।
मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना हुई। चार आरोपियों में से एक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। यह हमला रात 8 बजे के करीब हुआ जब पुलिस टीम आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी।
सोनम रघुवंशी मंगलवार को ही मेघालय पहुंच गई थी। पुलिस टीम उसे रात साढ़े 12 बजे सदर अस्पताल थाना लेकर गई। इसके बाद डेढ़ बजे उसकी मेडिकल जांच के लिए गणेश अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह 3 बजे तक मेडिकल प्रक्रिया चली। सुबह 4 बजे उसे वापस थाने लाया गया।
बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग अदालत में पेश किया जाएगा। यहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी ताकि आगे की जांच की जा सके।
बुधवार सुबह मामले के चार अन्य आरोपियों को भी गुवाहाटी लाया गया है। पुलिस अब उन्हें शिलांग ले जाएगी जहां मेघालय पुलिस उन्हें 7 दिन की रिमांड में रखेगी। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों आरोपियों ने मंगलवार को पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उनके बयान के अनुसार, हत्या के समय सोनम भी वहां मौजूद थी और उसने अपने पति राजा रघुवंशी को मरते हुए देखा, लेकिन उसने उसकी मदद नहीं की यह मामला अब और भी गंभीर रूप ले रहा है और पुलिस जांच के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश कर रही है।