News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में गर्मी से हाल-बेहाल, पानी और जूस की दुकान पर भीड़ बढ़ी, डॉक्टर बोले हो सकती है जानलेवा बीमारी

गाजियाबाद में गर्मी से हाल-बेहाल, पानी और जूस की दुकान पर भीड़ बढ़ी, डॉक्टर बोले हो सकती है जानलेवा बीमारी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 15:29:09 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद में सूरज की तपिश लोगों को बहाल कर रही है। न्यूज इंडिया संवाददाता ने गाजियाबाद में गर्मी का जायजा लिया तो पाया कि लोग छांव की तलाश में भटक रहे हैं। इसके साथ ही पानी और जूस की दुकान पर भीड़ अधिक हो गई है। ऐसी गर्मी में डॉक्टरों ने भी चेताया है कि सावधान रहें नहीं तो जानलेवा बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

संभव हो कोई घर से बाहर न निकले

गाजियाबाद तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। भीषण लू चल रही है। जिससे आम आदमी परेशान है। गाजियाबाद में लोग छांव तलाशते हुए दिख रहे है। साथ ही जूस और पानी के साथ तरल पदार्थ की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। गर्मी के सिलसिले में फिजिशियन डॉक्टर आर के पोद्दार का कहना है कि ख़ासतौर से 12:00 से 4:00 बजे तक जितना संभव हो कोई व्यक्ति बाहर न निकले। इस दौरान सूरज की सीधी गर्मी इंसानों पर पड़ती है। जिसके चलते आदमी बहुत बीमार हो सकता है।

आने वाले दिनों में होगा बुरी हाल

साथ ही अगर बहुत जरूरी हो और बाहर निकलना हो तो ज्यादा से ज्यादा पानी, नारियल पानी, नींबू पानी, दही की लस्सी, शिकंजी, पीते रहे। डॉक्टर आर के पोद्दार ने खास तौर से बच्चों गर्भवती महिला बुजुर्ग और बीमार लोगों को सलाह दी कि अधिक से अधिक समय घर में रहे। जिससे वह बीमारियों से बच सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। ऐसे में खुद का बचाव जरूरी है। इस दौरान डिहाइड्रेशन होता है शरीर मे नमक की कमी हो जाती है। हिट स्ट्रोक से बुखार की सम्भवना दौरे भी पड़ते है। इसके अलावा बाहर स्ट्रीट फूड से बचना चाइये।

इन बीमारियों से बचें

हैजा और फ़ूड पोजिनिंग इस मौसम में होती है जो जानलेवा बन जाती है। न्यूज़ इंडिया भी अपने दर्शकों से अपील करता है अगर जरूरी नहीं है तो घर से बाहर न निकले और खास तौर से 12 और 4 के बीच में अगर निकालना जरूरी है तो छाता लेकर निकले या सर पर कोई कपड़ा डालकर निकले साथ ही साथ पानी की बोतल साथ रखना ना भूले।

ऋषभ भारद्वाज-