News India 24x7
  • होम
  • Others
  • क्यों हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या? अब गोल्डी बराड़ ने कर दिया खुलासा

क्यों हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या? अब गोल्डी बराड़ ने कर दिया खुलासा

Siddhu Moosewala
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 19:20:43 IST

Siddhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को तीन साल से ज्यादा समय हो गया है. मई, 2022 में सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मानसा जिले के गांव से थार गाड़ी से निकला था, जहां हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से पूरे देश में हड़कंप मच गया था. हालांकि हत्या का आरोप सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर लगा. जिसके बाद अब गोल्डी बराड़ ने बीबीसी से बात करते हुए खुद मूसेवाला की हत्या की वजह बताई है.

मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था

गोल्डी बराड़ ने बीबीसी को बताया कि अपने अहंकार में सिद्धू ने कुछ ऐसी गलतियां कीं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता. बराड़ ने आगे कहा कि हमारे पास उसे मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. इसलिए उसे अपने किए का खामियाजा भी भुगतना ही था.उसने कहा कि या तो वो या फिर हम. बस इतना ही था. बता दें कि इस समय गोल्डी बराड़ उत्तरी अमेरिका में छिपा हुआ है और उसे UAPA के तहत आतंकी घोषित किया जा चुका है. वह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई का करीबी है.

इंटरपोल ने जारी किया हुआ है रेड कॉर्नर नोटिस

इतना ही नहीं, गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है.साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट भी निकला है. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल एक नेटवर्क का हिस्सा भी है. बराड़ के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला के संपर्क में था. मुझे नहीं पता कि उसे किसने मिलवाया, लेकिन मैंने इस बारे में कभी भी कोई सवाल नहीं किया. वो दोनों बातें करते थे. यहां तक कि चापलूसी करने की कोशिश में सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस को गुड मॉर्निंग या गुड नाइट के मैसेज भी भेजा करता था.