News India 24x7
  • होम
  • Others
  • सोनम ने पति को बनाया मोहरा ? मंगलसूत्र ने हटाया राजा रघुवंशी मर्डर केस से पर्दा

सोनम ने पति को बनाया मोहरा ? मंगलसूत्र ने हटाया राजा रघुवंशी मर्डर केस से पर्दा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 10:25:52 IST

sonam raghuvanshi  : मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी का मामला अब मर्डर मिस्ट्री का रूप ले चुका है. शुरुआत में हनीमून कपल की गुमशुदगी की कहानी हर रोज़ नए मोड़ लेती रही लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि राजा की हत्या हुई थी. राजा के हत्या में सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा का हाथ है. इस कांड को दोनों ने अपने तीन अन्य दोस्त के साथ अंजाम दिया.

पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

अब तक हुई पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों का मानना है कि सोनम ही इस पूरे हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है. उसने अपने पति राजा को एक मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया और बाकी आरोपियों को प्यार या पैसों का लालच देकर अपने मकसद में शामिल किया.

मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सोनम इस साजिश के जरिए किसी तीसरे शख्स के साथ भागने की योजना बना रही थी. राज कुशवाहा जिसे अब तक सोनम का प्रेमी बताया जा रहा वो खुद इस “बड़े खेल” से अनभिज्ञ था और सोनम की मदद करता रहा. हालांकि यह तीसरा व्यक्ति कौन था,इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि सोनम और राज के रिश्ते पर भी सवाल उठ रहे हैं. सोनम के परिवार और उनके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि राज सोनम को “दीदी” कहता था और सोनम उसे कई बार राखी भी बांध चुकी थी. ऐसे में यह सवाल उठता है कि यदि उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था, तो सोनम ने पति की हत्या किसके लिए की?

मंगलसूत्र बना सुराग

इस केस को सुलझाने में सोनम के मंगलसूत्र ने पुलिस को अहम सुराग दिया. मेघालय पुलिस के डीआईजी डीएनआर मारक ने कहा कि सोनम ने होटल में मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी थी. एक समाचार चैनल से बातचीत में डीआईजी डीएनआर मारक ने कहा कि कोई नवविवाहित महिला हनीमून के दौरान अपना मंगलसूत्र क्यों छोड़ेगी? इस संदेह के चलते पुलिस ने जांच को गंभीरता से लिया.