News India 24x7
  • होम
  • Others
  • दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना प्लान बदला, अब एक परिवार में कई महिलाओं को मिल सकता है योजना का लाभ

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना प्लान बदला, अब एक परिवार में कई महिलाओं को मिल सकता है योजना का लाभ

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 10:52:10 IST

Delhi News Today : महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए का इंतजार कर रही दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खबर है.मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार जल्द ही महिला समृद्धि योजना की शुरुआत करने जा रही है.इस योजना को लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसे जल्द लागू किया जा सकता है.बता दें कि दिल्ली कैबिनेट इस योजना को 8 मार्च को पहले ही मंजूरी दे चुकी है.महिला समृद्धि योजना के लिए सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है. इसके साथ साथ योजना के पात्रता की शर्तें में भी बदलाव किया गया है.

पात्रता की शर्तें और बदलाव

  • महिला समृद्धि योजना के तहत सरकार ने लाभुक महिला और परिवार की परिभाषा में बदलाव किया गया है. जो इस प्रकार से है…
  • एक ही पते पर रहने वाले पिता और पुत्र के परिवार को अलग-अलग यूनिट माना जाएगा.
  • पहले एक परिवार से एक ही महिला को योजना का लाभ देने की बात थी, लेकिन अब हर पात्र महिला को इसका लाभ मिलेगा.
  • आयु सीमा 21 से 60 वर्ष के बीच तय की गई है. पहले न्यूनतम उम्र 18 साल थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 कर दिया गया है.
  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं इस योजना में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वे बुजुर्ग पेंशन के दायरे में आती हैं.
  • पहले से किसी अन्य सरकारी आर्थिक सहायता या पेंशन का लाभ ले रहीं महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी, ताकि अधिकतम जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिल सके.

20 लाख से अधिक महिलाएं होंगी लाभार्थी

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार इस योजना से लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. योजना के सफल और पारदर्शी संचालन के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय मंत्री समिति बनाई गई है.जो इस पर ध्यान रखेगी.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

योजना के लागू होने में हो रही देरी को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि यह योजना केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि इसे जमीनी स्तर पर मजबूती से लागू किया जाएगा. यही कारण है कि इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रह जाए. वहीं योजना को लेकर विपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि योजना को जल्दबाज़ी में लागू करने के बजाय ठोस नींव पर खड़ा किया जा रहा है.