News India 24x7
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट नहीं अब कपूर कहो…राहा की मम्मी ने बदला अपना सरनेम, वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल

आलिया भट्ट नहीं अब कपूर कहो…राहा की मम्मी ने बदला अपना सरनेम, वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल

Alia Bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 13:11:57 IST

Alia Bhatt Changed Surname: मौजूदा दौर में बॉलीवुड की A लिस्टेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट अपने सरनेम को लेकर सुर्ख़ियों में आ गईं हैं। अपने करियर में कई हिट फिल्म दे चुकी आलिया ने रणबीर कपूर से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है राहा जो बेहद क्यूट है। अब कहा जा रहा है कि राहा की मम्मी ने ऑफिशियली अपना सरनेम चेंज कर लिया है। आलिया की एक फोटो वायरल हो रही, जिसे देखने के बाद फैंस कह रहे कि उन्होंने अपना सरनेम चेंज करके भट्ट से कपूर कर लिया है।

तस्वीर ने मचाया बवाल

आलिया ने पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो अपने सरनेम में कपूर जोड़ना चाहती हैं। फिल्मों में व्यस्तता के कारण वो ऐसा कर नहीं पा रही थी। हालांकि अब उनके लेटेस्ट ब्लॉग से पता चलता है कि आलिया ने अपना सरनेम चेंज कर लिया है। ब्लॉग में एक जगह दिख रहा है कि आलिया अपने होटल के कमरे में खड़ी हैं। वेलकम मैसेज में लिखा है ‘डियर आलिया कपूर’ . इस तस्वीर के बाद कयास शुरू हो गए कि आलिया ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स पर अपना सरनेम बदल चुकी हैं।

क्या बोले यूजर्स

आलिया के इस तस्वीर को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मेरे लिए वो हमेशा आलिया भट्ट ही रहेंगी। हां भट्ट जोड़ने से उनके नाम में वजन आ गया है। अब यह एक ब्रांड नाम है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि जाहिर है कि जो नाम उनको पसंद रहेगा वो वहीं रखेंगी लेकिन आलिया भट्ट ज्यादा अच्छा लगता है। आलिया कपूर बेहद साधारण है। साउथ दिल्ली के हर ब्लॉक में आलिया कपूर होंगी। कई यूजर्स ने उनके फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ये आलिया का फैसला होना चाहिए कि वो अपना नाम क्या रखना चाहती हैं?

इस वजह से चेंज किया सरनेम

आपको बता दें कि मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा था कि उनका स्क्रीन नेम हमेशा आलिया भट्ट रहेगा लेकिन ऑफिशियली वो अपना सरनेम चेंज कर लेंगी। अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें अपने पासपोर्ट पर आलिया भट्ट कपूर करने में ख़ुशी होगी। वो काफी समय से इसे बदलना चाहती थी लेकिन समय की कमी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा। आलिया का मानना था कि वो नहीं चाहती कि अपने बच्चों के साथ यात्रा के दौरान वो कपूर परिवार में अलग-थलग दिखें। आलिया पहले भी कपिल शर्मा के शो में खुद को आलिया भट्ट कपूर के तौर पर रिप्रजेंट कर चुकी हैं।