News India 24x7
  • होम
  • देश
  • अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का भी आया रिएक्शन, जानिए क्या बोला पड़ोसी मुल्क

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का भी आया रिएक्शन, जानिए क्या बोला पड़ोसी मुल्क

pakistan reaction on plane crash
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 18:30:47 IST

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद के मेघानी नगर में हुए प्लेन क्रैश में 242 लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। इस विमान में भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल थे, उनकी भी मौत हो चुकी है। यह हादसा टेकऑफ के दौरान हुआ है। इस दर्दनाक हादसे के वीडियो विचलित करने वाले हैं। दुनिया के तमाम देश इस दुःख की घड़ी में भारत के प्रति सहानुभूति जता रहा। हादसे को लेकर पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले भुट्टे

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हादसे को लेकर कहा कि इस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना विकट करता हूं। आपको बता दें कि इस प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।

हालात मुश्किल

इस घटना को लेकर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दुर्घटना भयावह है। इसकी भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन उन्हें बचाना बेहद मुश्किल था। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए हालात अत्यंत कठिन लग रहे।

अहमदाबाद के लिए रवाना हुए शाह

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाया जाएं। सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयर इंडिया ने दुर्घटना के संबंध में यात्रियों को अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।