Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच में जंग की शुरुआत हो गई है। इजरायली सेना की तरफ से शुक्रवार सुबह ईरान पर बड़ा हमला किया गया। इजरायल के रक्षा मंत्री ने इजराइल काट्ज ने मीडिया को बताया कि इस हमले में उन्होंने इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी IRGC के कमांडर हुसैन सलामी को मार गिराया है। अलजजीरा का कहना है कि ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी की भी मौत हो गई है।
इजरायल का दावा है कि इस हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई अन्य बड़े सैन्य अधिकारी भी मारे गए हैं। ये वो लोग हैं जो सुप्रीम लीडर खामनेई के ख़ास थे। खामनेई इजरायल पर भड़क गए हैं। अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा है कि हमारी सेना उन्हें बिना सजा दिए चैन से नहीं बैठेगी।
आपको बता दें कि इजरायल ने सुबह-सुबह ईरान पर बमों की बरसात कर दी। ईरान के मिलिट्री साइट्स और न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना बनाया। तेहरान और नतांज शहरों में हुए अटैक में जिन लोगों की मौत हुई है, वो हैं आईआरजीसी प्रमुख सरदार हुसैन सलामी, खतम अल अंबिया प्रमुख सरदार रशीद, परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फेरेदून अब्बासी, परमाणु वैज्ञानिक डॉ. तेहरांची।
ईरान ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरानी सेना की तरफ से कहा गया है कि इजरायल इस हमले का भारी कीमत चुकाएगा। हमले के बाद ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एक निर्णायक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि हम ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे।