News India 24x7
  • होम
  • देश
  • एयर इंडिया के विमान की थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की थी सूचना

एयर इंडिया के विमान की थाईलैंड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की थी सूचना

Air India
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 11:53:23 IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक विमान में बम मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद 156 यात्रियों को थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली लेकर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। घटना सुबह 9:30 में हुई है। फ्लाइट नंबर AI-379 बताई गई है।

बड़े चक्कर में घूम गया विमान

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने फ्लाइट ट्रैकर ‘फ्लाईट्रेडर24’ के हवाले से लिखा है कि एयर इंडिया का प्लेन भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे फुकेट एयरपोर्ट से उड़ा था। विमान अंडमान सागर के ऊपर एक बड़े चक्कर में घूम गया और फिर फुकेट में आपातकालीन लैंडिंग की गई।

कल हुआ बड़ा प्लेन क्रैश

इससे पहले कल एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171, जिसने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, वो क्रैश हो गई। विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे। 1 के अलावा सभी नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।