News India 24x7

शरीर में दिख रहे ये 6 बड़े लक्षण तो तुरंत हो जाएं सतर्क, किडनी कैंसर दे रही चेतावनी

kidney cancer
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 18:02:41 IST

Kidney Cancer: भारत समेत दुनिया भर में किडनी कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी ऑर्गेन होता है। खून फ़िल्टर करना हो या फिर शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकालना, यह सारा काम करता है। आज के समय में किडनी एक साइलेंट किलर बन चुका है क्योंकि लोग इसके शुरुआती लक्षण को इग्नोर कर देते हैं। आइये जानते हैं किडनी के 6 बड़े लक्षण के बारे में-

पेशाब में खून आना

अगर आपके पेशाब में खून आ रहा है तो यह किडनी से जुड़ी समस्या का बड़ा संकेत हो सकता है। पेशाब में लगातार खून आना किडनी के कैंसर का लक्षण हो सकता है। पेशाब में खून आने पर इस संकेत को इग्नोर न करें बल्कि तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

पेट के निचले हिस्से में दर्द

शरीर के निचले हिस्से या फिर पेट के एक तरफ दर्द होना किडनी के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस लक्षण को गलती से नज़रअंदाज़ न करें। अगर लगातार दर्द हो रहा है तो खुद से दवा न लेकर डॉक्टर के पास जाएं।

पेट के पास गांठ

पेट या बाजू के पास गांठ महसूस होना भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। पेट या बाजू में किसी भी तरह की गांठ को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

अचानक से वजन कम होना

अचानक से वजन कम होना या फिर भूख न लगना भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर आप बिना किसी कारण अचानक से वजन कम कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज मत कीजिये।

थकान होना

पर्याप्त नींद लेने के बाद भी अगर शरीर में लगातार थकान महसूस होता है तो यह भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है।

बार-बार बुखार आना

बिना किसी वायरल संक्रमण के बार-बार बुखार आ रहा है तो यह किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर आपको बार-बार बुखार आ रहा है तो खुद से दवा लेने के बदले किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराएं।