News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजरायल के समर्थन में आया ये मुस्लिम देश, ईरान से दो टूक कहा- पलटवार करने की सोचना भी मत

इजरायल के समर्थन में आया ये मुस्लिम देश, ईरान से दो टूक कहा- पलटवार करने की सोचना भी मत

Israel-Jordan and Iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 18:07:21 IST

नई दिल्ली। ईरान के खिलाफ जंग में इजरायल को इस्लामिक देश जॉर्डन का समर्थन मिल गया है। जिसकी वजह से ईरान की सेना इजरायल पर पलटवार नहीं कर पा रही है।

दरअसल इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने ड्रोन अटैक किया था, जिसे जॉर्डन ने अपने एयरस्पेस में ही रोक दिया। जॉर्डन ने कहा है कि वो इजरायल पर हमला करने के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं होने देगा।

इजरायली हमले की निंदा भी नहीं की

बता दें कि दुनिया के ज्यादातर मुस्लिमों देशों ने जहां इजरायल के ईरान पर किए गए हमले की निंदा की है, वहीं जॉर्डन ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इसके उलट अब जॉर्डन ने ईरान को पलटवार करने से रोक दिया है। जॉर्डन ने स्पष्ट कहा है कि ईरान हमारे एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के बारे में बिल्कुल न सोचे।

मालूम हो कि ईरान ने इजराइली हमले का बदला लेने की कमस खाई है, लेकिन अगर उसे जॉर्डन का सहयोग नहीं मिलता है तो फिर शायद ही उसका कोई मिशन कामयाब हो पाए।

ईरान से जॉर्डन के संबंध खराब क्यों

गौरतलब है कि जॉर्डन एक सुन्नी बहुल देश है। यहां की कुल आबादी में 97 फीसदी मुस्लिम सुन्नी हैं। वहीं ईरान एक शिया बहुल देश हैं। ईरान में शिया आबादी करीब 90 फीसदी है।