News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा की अट्टा मार्किट पर अथॉरिटी का बुल्डोजर एक्शन : अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त

नोएडा की अट्टा मार्किट पर अथॉरिटी का बुल्डोजर एक्शन : अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 18:29:18 IST

Noida News : नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी प्राधिकरण की टीम नोएडा के सेक्टर-18 पहुंची है, जहां उन्होंने सड़क तक हो रहे अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया है। इस दौरान अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

अवैध अतिक्रमण पर नोएडा अथॉरिटी का प्रहार

जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर नजर बनाए हुए है। जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे करने वालों पर प्राधिकरण कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने हिंडन नदी के पास हो रहे कब्जे पर बुल्डोजर चलाकर 6 करोड़ की जमीन को मुक्त कराया था। इसी के ठीक बाद टीम नोएडा सबसे पॉश इलाके सेक्टर-18 मार्केट पहुंच गई जहां फिर बुल्डोजर एक्शन हुआ है।  

सीईओ का एक्शन, अवैध निर्माण होगा खत्म  

सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा ऑथोरिटी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ये अभियान चलाया गया है। नोएडा के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 18 में बुल्डोजर एक्शन होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान नोएडा अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

स्टॉल भी हटाये गए

बताया जा रहा है कि लंबे समय से अथॉरिटी को सेक्टर -18 में होने वाले अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। दुकानों के बाहर लगाए गए स्टॉल भी अथॉरिटी ने हटावा दिए। यह स्टॉल जाम का सबसे मुख्य कारण बने हुए थे। लोगों को कहना है कि रातभर ये दुकानें खुलती हैं और शराब के नशे में लोग झूमते दिखते हैं।