News India 24x7
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Bihar Police Exam 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 9 जुलाई से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

Bihar Police Exam 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 9 जुलाई से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

bihar police 2025
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 18:56:59 IST

Bihar Police Exam 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त तक 38 जिलों में होगी। परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स के ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि CSBC यानी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स 19,838 कांस्टेबल पदों पर भर्ती करेगा, इसमें 6,717 पोस्ट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परिक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए CSBC के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और एडमिट कार्ड चेक करने के लिए सबमिट करें।
आखिर में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Tags