News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश का कहर : आदि कैलाश मार्ग बंद, यात्री फंसे जून में क्या रुकेगी यात्रा…

उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश का कहर : आदि कैलाश मार्ग बंद, यात्री फंसे जून में क्या रुकेगी यात्रा…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 20:07:41 IST

Noida News : उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा शुरू हो गई है। जो भक्त चाइना नहीं जा पाते हैं वो आदि कैलाश जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी पिथौरागढ़ में भारी बारिश का प्रकोप दिखने लगा है। पिछले दो दिनों में हुई झमाझम बारिश से रोड ब्लाक हो गई हैं। आदि कैलाश जाने के लिए धारचुला से होकर जाना होता है। यह पिथौरागढ़ के अंदर ही आता है। ऐसें में बारिश होने से रास्ते बंद हो सकते हैं। जिससे कैलाश यात्रा में रोक भी लग सकती है।

इन दो जगहों पर गिरा मलबा

जानकारी के लिए बता दें कि सीमांत की धारचूला और मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को दिन में एक बजे के बाद मौसम अचानक बदल गया। तेज अंधड़ के साथ भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते तवाघाट -लिपुलेख मार्ग पर तवाघाट से लगभग चार किमी दूर मलघाट नाम की दोनों जगहों पर भारी मलबा आ गया है।

आदि कैलास जाने वाले फंसे

जबरदस्त बारिश से पहाड़ की तरफ से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। धारचूला से आदि कैलास जाने वाले यात्री तवाघाट में फंसे है तो आदि कैलास दर्शन कर वापस लौट रहे यात्री पांगला से आगे फंसे हैं। क्षेत्र में अभी भी वर्षा जारी है। सड़क संचालक का कहना है कि मौसम के शांत होने के बाद और पहाड़ की तरफ से पत्थरों का गिरना बंद होने के बाद ही मार्ग खोलने की कार्यवाही होगी। धारचूला से आदि कैलास दर्शन के लिए जाने वाले अधिकांश यात्री मौसम के खराब होने से पूर्व मलघाट से आगे बढ़ चुके थे। दोपहर 12 बजे के बाद धारचूला से रवाना होने वाले यात्री फंसे हैं। वहीं आदि कैलास से लौट रहे सभी यात्री फंसे हैं। मुनस्यारी में भी तेज आंधी के साथ बारिश से कुछ मकानों की छतें उड़ चुकी हैं। जिले के अन्य क्षेत्रों में धूप खिली है।

Tags

uttrakhand