News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद से शर्मनाक हरकत : होटल में अश्लील वीडियो बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश, दो युवती समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद से शर्मनाक हरकत : होटल में अश्लील वीडियो बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश, दो युवती समेत तीन गिरफ्तार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 10:33:34 IST

गाजियाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गाजियाबाद के घंटाघर क्षेत्र स्थित बजरिया के होटल महादेव में संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय अश्लील वीडियो रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की कार्रवाई में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, आरोपित गिरोह युवतियों को प्रति माह 20 से 25 हजार रुपये का वेतन देकर अश्लील वीडियो तैयार करने के लिए नियुक्त करता था। ये वीडियो एक विशेष वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाते थे, जहां दर्शकों को प्रति मिनट लगभग 100 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। गिरोह के सदस्य पति-पत्नी का बनकर होटल में कमरे बुक करते थे और वहां से अपना अवैध धंधा चलाते थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल महादेव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरे से रोजी कॉलोनी निवासी मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। कमरे में दो युवतियां अर्द्धनग्न अवस्था में मिलीं, जिन्हें भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं, जिनमें दो लैपटॉप कंप्यूटर, दो मोबाइल फोन, दो सेक्स वाइब्रेटर और चेहरा छुपाने के लिए उपयोग किए जाने वाले मास्क शामिल हैं। ये सभी सामान अवैध वीडियो निर्माण में इस्तेमाल होते थे।

कई शहरों में हो रहा अवैध धंधा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह एक व्यापक नेटवर्क के तहत काम कर रहा था और अभी भी तीन मुख्य आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह काफी समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था और इसकी जड़ें अन्य शहरों तक भी फैली हो सकती हैं। इस मामले में साइबर अपराध, अश्लीलता फैलाने और मानव तस्करी संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।