News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजरायली हमलों से ईरान में हाहाकार! तेहरान में पढ़ रहे भारतीय छात्र बोले- मोदी जी हमें यहां से निकालो

इजरायली हमलों से ईरान में हाहाकार! तेहरान में पढ़ रहे भारतीय छात्र बोले- मोदी जी हमें यहां से निकालो

Israel attacks Iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 12:06:31 IST

नई दिल्ली। इजरायली सेना के ताबड़तोड़ हमलों के बाद पूरे ईरान में दहशत का माहौल है। ईरान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत लाया जाए। मालूम हो कि इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है। इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद ईरान में हाहाकार मचा हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है।

भारतीय छात्रों की गुहार

ईरान और इजरायल के बीच सीधी जंग की आशंका से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र काफी ज्यादा डरे हुए हैं। भारतीय छात्रों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द निकाला जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। ये छात्र अब अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।

विदेश मंत्री को लिखा पत्र

उधर, जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। इस पत्र में ईरान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की गई है। जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने कहा कि कई भारतीय छात्र उन स्थानों पर पढ़ाई कर रहे हैं, जहां पर इस वक्त स्थिति सबसे ज्यादा तनावपूर्ण है।

खुहमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई छात्रों ने हमें फोन पर बताया कि उन्होंने हवाई हमले के सायरन सुने, जमीन हिल रही थी। यह काफी ज्यादा भयानक अनुभव था। बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य टकराव ने भारतीय छात्रओं और भारत में मौजूद उनके परिवारों के बीच चिंता बढ़ा दी है।