News India 24x7

NEET UG 2025 का रिजल्‍ट जारी, राजस्थान के महेश केसवानी ने किया टॉप

NEET UG 2025 result
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 14:06:09 IST

नई दिल्ली। NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट का रिजल्ट जारी किया। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने नीट परीक्षा 2025 में टॉप किया है। उन्होंने 720 में से 686 मार्क्स हासिल किए हैं।

राजस्थान के छात्रों का जलवा

रिजल्ट में टॉप-10 की लिस्ट में राजस्थान के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें से 3 स्टूडेंट्स कोटा के रहने वाले हैं। टॉपर महेश केसवानी के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया सेकेंड टॉपर बने हैं, उन्हें 720 में से 682 नंबर मिले हैं। वहीं एमपी के ही कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक हासिल की है। जोशी को 681 नंबर मिले हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाकर NEET परीक्षा 2025 का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Tags