Baba Ramdev: अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे दुनिया को हिलाकर रख दिया था. हादसे की खबर फैलते ही देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने इसको लेकर दुख भी जताया. इस भयानक हादसे में जहां लगभग 275 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं दूसरी तरफ अब हादसे के कारण को लेकर बाबा रामदेव ने भी बड़ा बयान दे दिया है.
बाबा रामदेव ने विमान हादसे को लेकर तुर्किए की ओर इशारा किया है. उनका कहना है कि मुझे ये पता चला है कि तुर्की की एक एजेंसी जो विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है, इसलिए कहीं तुर्किए ने तो दुश्मनी नहीं निकाली. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची. योग गुरु ने नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में तो भारत को अब विदेशी हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा.
साथ ही रामदेव ने कहा कि मुझे पता लगा है कि तुर्की की एक एजेंसी जो मेंटेनेंस का काम करती है. उनका कहना है कि ऐसे में भारत को एविएशन सेक्टर पर भी नजर रखनी चाहिए, इसके जरिए तुर्किए ने कहीं दुश्मनी तो नहीं निकाली है. क्योंकि उसकी कंपनी मेंटेनेंस सर्विस का काम करती थी कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची है.रामदेव ने कहा कि भारत को 100 फीसदी ऐसे संवेदनशील मामलों में तो विदेशी लोगों के हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा.
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक एंगल तुर्किए को लेकर भी सामने आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि तुर्किए की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवइडर है. भारत में भी कुछ एयरलाइंस इस कंपनी की क्लाइंट हैं. जिनमें एयर इंडिया और इंडिगो भी शामिल थे.
वहीं, अगर एयर इंडिया की बात करें तो एयरलाइंस बोइंग 777 के बेड़े की मेंटेनेंस के लिए टर्किश टेक्निक के पास अपने विमानों को भेजती थी, जिसमें रखरखाव, पुनर्वास और रेट्रोफिट का काम किया जाता था. हालांकि, एयर इंडिया टर्किश कंपनी के साथ-साथ भारत की एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड यानी AIESL और कुछ अन्य देशों में भी विमानों का मेंटेनेंस करवाती थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए ने जिस तरह से पाकिस्तान का साथ दिया उसके बाद भारत में उसका बायकॉट शुरू हो गया और एयर इंडिया ने भी टर्किश टेक्निक के साथ अपने करार को खत्म कर लिया था.