Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर शनिवार को सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्लेन ने पेरिस-दिल्ली और फिर दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हादसे से पहले जब उड़ान भरी थी तो उसमें कोई दिक्कत नहीं थी. आगे बताया गया कि 12 जून को दो बजे से पहले सरकार को ATC से हादसे की सूचना मिली थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बताया गया कि क्रैश होने से पहले ATC को विमान के पायलट ने दोपहर 1.39 पर मेडे की कॉल दी, जिसका मतलब है कि पूरी तरह से इमरजेंसी है. जिसके बाद ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला, इसके ठीक एक मिनट बाद विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा,”अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है…मैं व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर गया था, जिससे कि देख सकूं कि क्या किया जाना चाहिए, क्या सहायता दी जानी चाहिए और यही गुजरात सरकार का रवैया था.” उन्होंने कहा कि भारत सरकार और मंत्रालय के अन्य लोगों का भी यही रवैया था. जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने देखा कि सभी संबंधित विभागों की टीमें जमीन पर काम कर रही थीं,बचाव करने का काम कर रही थीं.आग को कम करने और मलबे को हटाने की कोशिश कर रही थीं,जिससे कि शवों को अस्पताल भेजा जा सके.”
राम मोहन नायडू ने कहा कि खासतौर से विमानों के आसपास होने वाली घटनाओं की जांच करने के लिए बनाए गए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को तुरंत सक्रिय किया गया. AAIB के जरिए हो रही तकनीकी जांच से एक महत्वपूर्ण अपडेट कल शाम 5 बजे के आसपास घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स की बरामदगी है, AAIB टीम का मानना है कि ब्लैक बॉक्स की यह डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली है. दुर्घटना की प्रक्रिया के दौरान या दुर्घटना से पहले के क्षणों में वास्तव में क्या हुआ होगा, इसकी जानकारी मिल सकेगी. हम इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी.”
वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा ने कहा, “12 जून को हमें सूचना मिली कि अहमदाबाद से गैटविक लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हमें तुरंत ATC के जरिए इस बारे में जानकारी मिली. यह AIC 171 था और इसमें 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे. इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड में करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर यह गिरने लगा, यानी इसकी ऊंचाई कम होने लगी.”
राम मोहन नायडू ने बताया,’दोपहर 1:39 बजे पायलट ने अहमदाबाद ATC को सूचना दी कि यह MayDay है, यानी पूरी तरह से इमरजेंसी है. ATC के मुताबिक, जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे जवाब नहीं मिला. ठीक एक मिनट बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटनास्थल एयरपोर्ट से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित है. सुमित सभरवाल विमान के कैप्टन थे तो फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर थे.
उन्होंने आगे बताया, “इस दुर्घटना से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर को बिना किसी दुर्घटना के पूरा कर लिया था. दुर्घटना के कारण दोपहर 2:30 बजे रनवे को बंद कर दिया गया और सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद शाम 5 बजे से अहमदाबाद के रनवे को सीमित उड़ानों के लिए खोल दिया गया.”