News India 24x7
  • होम
  • Others
  • 5 जून को लंदन जाने वाले थे विजय रूपाणी, फिर क्यों कैंसिल किया प्लान? सामने आई बड़ी वजह

5 जून को लंदन जाने वाले थे विजय रूपाणी, फिर क्यों कैंसिल किया प्लान? सामने आई बड़ी वजह

Plane Crash
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 18:07:26 IST

Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 275 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस हादसे में लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.अब बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले ही उनका लंदन जाने का प्लान था, लेकिन चुनाव प्रचार के कारण उन्हें अपने प्लान को टालना पड़ा.

पत्नी के साथ लंदन जाने वाले थे रूपाणी

जानकारी के मुताबिक, विजय रुपाणी पहले 5 जून को अपनी पत्नी के साथ लंदन जाने वाले थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी पंजाब के प्रभारी भी हैं. इसलिए लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के प्रचार अभियान की वजह से उनको अपना दौरा टालना पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने बताया कि 5 जून को उनकी पत्नी तो लंदन चली गईं, लेकिन वह रह गए और उन्होंने 12 जून की तारीख तय की लेकिन उनका वो सफर कभी पूरा हो ही नहीं पाया.

टेकऑफ के कुछ घंटे बाद ही हुआ हादसा

दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही हादसे का शिकार हो गया. इसी फ्लाइट में विजय रुपाणी भी मौजूद थे, जिसमें अन्य यात्रियों के साथ उनकी भी मौत हो गई.

‘एक अभिभावक खो दिया’

विजय रूपाणी के पारिवारिक भाई विपुल को उनकी मौत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली. उनके मुताबिक,मैंने एक अभिभावक को खो दिया,जो मेरे और कोलकाता में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हर अच्छे-बुरे समय में खड़ा रहा. वहीं, विजय रूपाणी के बड़े भाई उम्मेद रुपाणी समेत परिवार के लगभग 25 सदस्य पीढ़ियों से कोलकाता और हावड़ा के विभिन्न हिस्सों में रहते आए हैं, जबकि विजय रुपाणी पढ़ाई के लिए राजकोट चले गए और गुजरात में बस गए.