News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • देहरादून : फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला, नोएडा निवासी शिकार, भूमाफिया गिरोह फरार

देहरादून : फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला, नोएडा निवासी शिकार, भूमाफिया गिरोह फरार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 18:03:58 IST

Dehradun : देहरादून के परवल में एक भूमाफिया गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए की संपत्ति हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी सलमान ने अपने साथियों जाहिद उर्फ भूरा और रहमान के साथ मिलकर मौजा ईस्ट ऑफ टाउन में खसरा नंबर 870 के असली मालिक बनवारी लाल पुत्र भरोसी लाल के स्थान पर फर्जी मालिक बनाकर पांच रजिस्ट्रियां कराई हैं।

फर्जी दस्तावेजों पर मुकदमा दर्ज

इस घोटाले में नोएडा निवासी कपिल यादव और उसके साथियों को निशाना बनाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति की रजिस्ट्री कराई गई। जब यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो असली मालिक बनवारी लाल के भाई रामकिशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि कपिल यादव और उसके साथी भी इस धोखाधड़ी के शिकार हैं, जिन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस को दी है।
मामले की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मुख्य आरोपी सलमान पर पहले से ही कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। फर्जीवाड़े के खुलने के बाद गिरोह के सभी सदस्य सलमान, जाहिद उर्फ भूरा और रहमान फरार हो गए हैं।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला संगठित अपराध का हिस्सा प्रतीत होता है जिसमें भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई है। फिलहाल पुलिस सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह मामला भूमि माफिया के बढ़ते प्रभाव और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होने वाली धोखाधड़ी की गंभीर समस्या को उजागर करता है।

Tags