News India 24x7

Happy Father’s Day 2025 : इन 10 मैसेज को भेजकर दिल की बात पापा तक पहुंचाएं…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 11:20:20 IST

पिता की परछाई सूरज की तरह होती है.. सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है। एक पिता हमेशा परछाई की तरह अपना बच्चों के साथ रहता है। दिल में बहुत प्यार होने के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि वो अपने दिल की बात अपने कलेजे के टुकड़े से नहीं कर पाते। हर गलत चीज में बच्चों को डांटने का काम भी पिता का ही होता है, जिसकी वजह से बच्चे भी अपने मन की बात कहने से डरते हैं। आज फादर्स डे है आज का दिन उनके लिए  है आप अपने प्यारे पापा को उनके साथ के लिए बधाई दे सकते हैं… वो कैसे चलिए हम आपको बताते हैं।

आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन तो होता ही है, आप इसी के जरिए अपने दिल की बात पापा तक पहुंचा सकते हैं… यकीन मानिए ये मैसेज आपके पापा का दिल छू लेंगे…इस अंदाज में आप अगर कुछ भी कहते हैं तो वो जरूर खुश होंगे।

हैप्पी फादर्स डे, पापा! आपकी छाया में ही मेरी दुनिया महफूज है।

आपके जैसा पिता पाकर खुद को सबसे भाग्यशाली मानता हूं। हैप्पी फादर्स डे 2025!

आपसे अच्छा मार्गदर्शक, दोस्त और पिता मिलना नामुमकिन है। प्यार और आदर के साथ, फादर्स डे की शुभकामनाएं।

मेरी हर कामयाबी के पीछे आपकी प्रेरणा है। हैप्पी फादर्स डे डैड!

जो बिना कहे सब समझते हैं – वो सिर्फ “पापा” हो सकते हैं।

आपकी मेहनत, प्यार और त्याग को सलाम। फादर्स डे मुबारक हो!

हर दिन खास है आपके बिना, पर आज का दिन सिर्फ आपका है – शुभकामनाएं पापा!

दुनिया चाहे जो कहे, मेरे सुपरहीरो तो आप ही रहेंगे – हैप्पी फादर्स डे!

पापा, आपकी ममता भले ही मां जैसी नहीं दिखती, पर आपकी परवाह हर कदम पर महसूस होती है।

आप जैसा पिता मिलना सौभाग्य की बात है। इस खास दिन पर आपको ढेरों प्यार!