News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजराइल-ईरान जंग के 48 घंटे… 10 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या-क्या हुआ

इजराइल-ईरान जंग के 48 घंटे… 10 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Israel and Iran war
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 13:30:12 IST

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष 48 घंटे से जारी है। दो दिन की इस लड़ाई में अब तक 138 ईरानी लोगों की जान गई है। मारे गए ईरानियों में 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा इजरायल के हमले में 350 से ज्यादा ईरानी घायल भी हुए हैं।

ईरान ने भी इजरायल पर तगड़ा पलटवार किया है। ईरान ने तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहरों पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इस हमले में 13 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के तीन F-35 लड़ाकू विमान भी मार गिराए हैं।

आइए 10 पॉइंट्स में जानते हैं कि इजरायल और ईरान के बीच 48 घंटे से चल रही लड़ाई में अब तक क्या-क्या हुआ है….

1- इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। 200 फाइटर जेट्स ने ईरान में जमकर बमबारी की।
2- इजराइल के ऑपरेशन में ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा बड़े सैन्य अधिकारी मारे गए।
3- ईरान ने पलटवार किया। ईरानी सेना ने ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम से ऑपरेशन चलाया और इजरायल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।
4- ईरान का दावा है कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट किया है।
5- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।
6- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु समझौता नहीं किया तो और बड़ा हमला होगा।
7- इजरायल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।
8- ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल के तीन F-35 विमान गिरा दिए।
9- ईरान के हमले में इजराइल के 13 लोगों की मौत हुई। 7 सैनिक समेत 300 से ज्यादा लोग घायल हुए।
10- ईरान और अमेरिका के बीच चल रही न्यूक्लियर वार्ता शनिवार को रद्द हो गई।