News India 24x7
  • होम
  • Others
  • डेडबॉडी देख राजा रघुवंशी के भाई के मन में क्या आया? अब लड़कों से कर दी ये अपील

डेडबॉडी देख राजा रघुवंशी के भाई के मन में क्या आया? अब लड़कों से कर दी ये अपील

Raja Raghuvanshi Murder
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 15:44:58 IST

Raja Raghuvanshi Murder: हमारे समाज में हर दिन हजारों घटनाएं होती रहती हैं. इनमें कई घटनाएं ऐसी होती हैं जिन्हें भुलाना आसान नहीं होता.इन्हीं घटनाओं में से एक राजा रघुवंशी की हत्या भी है जिसे उसकी ही पत्नी के कहने पर अंजाम दिया गया.मेघालय में हुए इस हादसे के लगभग 10 दिनों के बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला था. जब शव को बाहर निकाला गया तो उसमें से कीड़े निकल रहे थे. लोगों पर इस घटना ने बहुत बड़ा असर डाला. इसके बाद से शादी को लेकर अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इसी मामले को लेकर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने लड़कों से एक बड़ी अपील कर दी है.

सड़ चुकी थी डेडबॉडी

दरअसल, 2 जून को जब राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिली तो वो बिल्कुल सड़ चुकी थी और चेहरा भी कंकाल बन गया था. इतना ही नहीं मृत शरीर में कीड़े पड़ चुके थे. विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा की डेडबॉडी उनसे देखी नहीं जा रही थी. जब डेडबॉडी देखी तो एक ही बात मन में आई कि कोई अरेंज मैरिज ना करे. विपिन ने इस दौरान लड़कों से अपील करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए, लेकिन अरेंज मैरिज मत करना.

सोनम ने करवा दी थी पति की हत्या

बता दें कि 23 मई को सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या करवा दी थी. इस घटना में सोनम रघुवंशी समेत चार लोगों को मेघालय पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. वहीं, इस घटना में तीन अन्य आरोपियों में सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है. राज कुशवाहा के अलावा दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सोनम ने राज कुशवाहा से शादी करने के लिए ही राजा को मरवा दिया.

राजा की फैमिली के पक्ष में है सोनम का भाई

जैसे ही इस घटना का खुलासा हुआ तो सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद भी राजा की फैमिली के साथ खड़े हो गए. गोविंद ने कहा कि अगर उनकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी की सजा दी जाए. गोविंद ने कहा कि राजा उनके भाई जैसा था. इसके अलावा गोविंद बीते दिनों राजा के पिंडदान के समय राजा की फैमिली के साथ उज्जैन पहुंचे थे.