News India 24x7
  • होम
  • Others
  • हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा गाजियाबाद : रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा गाजियाबाद : रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 16:12:14 IST

गाजियाबाद : पांच साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश से कैलाश मानसरोवर की पवित्र तीर्थ यात्रा का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए रविवार को इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को भव्य समारोह के साथ रवाना किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में डमरू, तुरही और मृदंग की धुन के बीच “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।

39 यात्रियों का यह पहला जत्था निकला

योगी सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के तहत 39 यात्रियों का यह पहला जत्था दो लाइजनिंग अधिकारियों के साथ कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा पर निकला है। प्रारंभ में 46 यात्रियों का पंजीकरण हुआ था, परंतु स्वास्थ्य कारणों से कुछ यात्री इस पवित्र यात्रा में शामिल नहीं हो सके। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य और संस्कृति मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को भक्ति भाव से परिपूर्ण विदाई दी।

“हर हर महादेव” का किया जयघोष

इस अवसर पर आयोजित विशेष शैव आराधना में डमरू, मृदंग, तुरही, ढोलक की मधुर गूंज ने संपूर्ण परिसर को दिव्य शिवमय वातावरण में रंग दिया। उपस्थित तीर्थयात्रियों, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह के साथ “हर हर महादेव” का जयघोष किया, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

मोदी-योगी युग का सनातनी समाज

मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के कारण सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में स्थित कैलाश भवन से इस पवित्र यात्रा की शुरुआत होना अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस अवसर पर कहा कि मोदी-योगी युग में सनातनी समाज में नई चेतना और उत्साह का संचार हुआ है, जो धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।