News India 24x7
  • होम
  • देश
  • इजरायल पर टूटने वाली है नई आफत, इस मुस्लिम देश ने दी सीधी धमकी, कहा- खुद को सफल मत समझो

इजरायल पर टूटने वाली है नई आफत, इस मुस्लिम देश ने दी सीधी धमकी, कहा- खुद को सफल मत समझो

benjamin netanyahu
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 18:23:24 IST

नई दिल्ली। ईरान पर एक के बाद एक एयर स्ट्राइक करने वाला इजरायल अब मुश्किल में आने वाला है। हमास, हिजबुल्लाह और ईरान से लड़ रहे इजरायल पर अब नई आफत टूटने वाली है। यमन पर राज करने वाले हूतियों ने इजरायल को सीधी धमकी दी है। हूती लड़ाकों ने कहा है कि वो शहादत के लिए तैयार हैं और जल्द ही इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करेंगे।

खुद को ज्यादा सफल न समझे इजरायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ईरान के साथ जंग के बीच यमन में हूतियों के ठिकानों पर भी बमबारी की है। इजरायल का हमला उस वक्त हुआ जब हूती सेना के प्रमुख अब्दुल करीम अल गमारी और सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल के प्रमुख महती अल मशात एक बैठक कर रहे थे। हूतियों का दावा है कि इन दोनों को निशाना बनाने के लिए इजरायल की सेना ने ये हमला किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हूती लड़ाकों ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा है कि वो शहादत देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक करेंगे। हूतियों का कहना है कि अगर उनके एक नेता की शहादत होती है तो एक हजार नए नेता खड़े हो जाएंगे।

80 फीसदी आबादी पर राज करते हैं हूती

हूतियों का यमन की 80 प्रतिशत आबादी पर राज है। 2022 तक हूती यमन की सरकार के साथ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के द्वारा हमला कराए जाने के बाद ये संघर्ष अब लगभग खत्म हो चुका है। माना जाता है कि ईरान की सत्ता में बैठे लोग हूतियों का सीधा समर्थन करते हैं। हालांकि हूती ईरान के किसी भी समर्थन से इनकार करते हैं। हूती लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में महारत रखते हैं। गाजा हमले के दौरान हूती लड़ाकों ने इजराइल और अमेरिका के युद्धपोतों पर सैकड़ों हमले किए थे।