News India 24x7
  • होम
  • देश
  • 3 महीने से बंद ब्रिज पर अचानक क्यों चढ़े सैंकड़ों लोग, जाने कैसे हुआ पुणे के तलेगांव में इतना बड़ा हादसा

3 महीने से बंद ब्रिज पर अचानक क्यों चढ़े सैंकड़ों लोग, जाने कैसे हुआ पुणे के तलेगांव में इतना बड़ा हादसा

pune talegav
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 18:23:17 IST

नई दिल्ली। पुणे के मावल तालुका में एक बड़ा पुल हादसा हुआ है। तलेगांव दाभाड़े शहर के कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पल ढह गया है। 25-30 पर्यटकों के डूबने की खबर है। वहीं स्थानीय विधायक के मुताबिक 6 की मौत हो गई हैं। स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहतकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

कई पर्यटन स्थल बंद

मावल इलाके में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, इस कारण इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। एजेंसियां ​​नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हैं। बताया जा रहा कि पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद भुशी डैम और लोनावाला जैसे कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को पिछले हफ्ते बंद कर दिया गया था। ये 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके बाद आसपास के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ गई।

किसकी लापरवाही से गई जान

रविवार को इंद्रायणी नदी के बढ़े प्रवाह को देखने के लिए सैंकड़ों लोग जमा हो गए। पुल पहले से ही ख़राब और जर्जर था। पुल पर हादसे के समय क्षमता से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लोग पुल से ही टू-व्हीलर और मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। पुल यह भार नहीं सह पाया। कहा जा रहा है कि पुल 3 महीने से वाहनों के लिए बंद था लेकिन फिर भी इसे खुला रखा गया था।

सीएम फडणवीस क्या बोले

सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि पुणे जिले के तलेगांवजीक इंदोरी में इंद्रायणी नदी पर बने पूल के ढहने से हुए हादसे से सभी लोग बेहद दुखी हैं। घटना के संबंध में मैं विभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तहसीलदार से लगातार संपर्क में हूं। कुछ लोग वाहन में जाकर उनके शवों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। हेल्प डेस्क को तुरंत चालू कर दिया गया है। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश दिए गए हैं। 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभागीय आयुक्त स्वतः घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Tags

Pune Talegaon