News India 24x7
  • होम
  • देश
  • साइप्रस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति निकोस ने रेड कार्पेट बिछाकर किया स्वागत

साइप्रस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति निकोस ने रेड कार्पेट बिछाकर किया स्वागत

PM Modi's visit to Cyprus
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 19:34:22 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की 4 दिन की यात्रा के पहले पड़ाव यानी साइप्रस पहुंच चुके हैं। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर पीएम मोदी का स्वागत किया है। प्रेसिडेंट निकोस पीएम मोदी का हाथ पकड़कर साथ चले भी हैं।

साइप्रस जाने वाले तीसरे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस जाने वाले भारत के तीसरे पीएम हैं। उनसे पहले साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी और 1983 में इंदिरा गांधी ने साइप्रस का दौरा किया था।

बता दें कि भारत और साइप्रस के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं, लेकिन उच्च स्तरीय दौरे बहुत ही कम हुए हैं। हाल के वर्षों की बात करें तो 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साइप्रस का दौरा किया था।

4 दिन के विदेश दौरे पर हैं पीएम

पीएम मोदी रविवार को नई दिल्ली से 3 देशों की 4 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वो 15-16 जून को साइप्रस में रहेंगे। फिर वो 16 और 17 जून को कनाडा में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया के दौरे पर जाएंगे। फिर 19 जून को वो भारत लौट आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी 27 हजार 745 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।