Iran-Israel War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से मार खाकर भी पाकिस्तान नहीं सुधरा है। वो अब ईरान-इजरायल जंग में कूद पड़ा है। बताया जा रहा है कि ईरान-इजरायल युद्ध में पाकिस्तान ने नेतन्याहू को परमाणु अटैक की धमकी दे दी है। पाकिस्तान ने ये धमकी सीधे न देकर ईरान के जरिए दी है।
ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने ईरानी टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर इजरायल तेहरान में परमाणु बम गिराता है तो पाकिस्तान भी इजरायल परमाणु बम गिरायेगा। मालूम हो कि मध्य पूर्व में सिर्फ इजरायल परमाणु संपन्न देश हैं। इजरायल का कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है। जंग अगर भयानक रूप लेता है तो पाकिस्तान भी इस युद्ध में कूदने की सोच रहा।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट और फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के मुताबिक 2023 तक पाकिस्तान के पास अभी 170 परमाणु हथियार थे। 2025 तक पाकिस्तान अपनी क्षमता बढ़ाकर 200-250 तक जा सकता है। इजरायल के पास कितना परमाणु हथियार है, यह जानकारी वो साझा नहीं करता है। FAS का अनुमान है कि इजरायल के पास लगभग 90 परमाणु हथियार हो सकते हैं। कुछ अन्य स्त्रोतों के मुताबिक इजराइल के पास 90 से 300 तक परमाणु हथियार हो सकते हैं।
बता दें कि ईरान पर इजरायली हमले के 72 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। इस हमले में अब तक 406 ईरानी नागरिक की मौत हो चुकी है। 654 लोग घायल हैं। ईरान के पलटवार में अब तक 16 इजरायली नागरिकों की जान चली गई है। इजरायल ईरान के इंफ्रास्ट्रक्चर और टारगेट पर हमला पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा। तेहरान मीडिया के मुताबिक इजरायली हमले में अब तक 224 लोगों की जान जा चुकी है।