News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • अतीक अहमद की मौत के बाद भी जारी है अवैध प्लॉटिंग का खेल, पीडीए ने दर्ज कराईं 7 एफआईआर

अतीक अहमद की मौत के बाद भी जारी है अवैध प्लॉटिंग का खेल, पीडीए ने दर्ज कराईं 7 एफआईआर

माफिया अतीक अहमद
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 10:46:21 IST

Prayagraj : माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके करीबियों और रिश्तेदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी माफिया अतीक अहमद के गुर्गे अवैध प्लॉटिंग में सक्रिय हैं, जिसे लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सात एफआईआर दर्ज कराई है। पीडीए के भवन निरीक्षक कुंवर आनंद की ओर से दर्ज कराई गई इन एफआईआर में छह एयरपोर्ट थाने में और एक करेली थाने में दर्ज कराई गई है। मुकदमे में अतीक अहमद के साडू इमरान, उसके भाई जानू, जेपी दुबे और मैदान सिंह सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।

साडू समेत इन लोगों पर एफआईआर दर्ज

पहली एफआईआर में अतीक अहमद के साडू इमरान के भाई जानू, सूरज, विजय व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर कटहुला गौसपुर में अवैध प्लॉटिंग का आरोप है। दूसरी एफआईआर में डॉ कामरान, इमरान जानू व अन्य के खिलाफ भीटी उपहार में अवैध प्लॉटिंग का मामला दर्ज किया गया है। तीसरी एफआईआर में नफीस आलम व अन्य पर गौसपुर एयरपोर्ट रोड पर अवैध प्लॉटिंग का आरोप लगाया गया है। चौथी एफआईआर में मदन सिंह, मैदान सिंह, अतीक अहमद उर्फ पंजाबी व अन्य के खिलाफ गौसपुर नई एयरपोर्ट रोड पर अवैध प्लॉटिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इन पर भी होगी कार्रवाई

पांचवीं एफआईआर में जेपी दुबे और अन्य पर शाहा उर्फ पीपल गांव भारत गैस गोदाम के आगे अवैध प्लॉटिंग का आरोप है। छठवीं एफआईआर में जेपी दुबे और किशन लाल के खिलाफ शाहा उर्फ पीपल गांव व गौसपुर में अवैध प्लॉटिंग का मामला दर्ज किया गया है। करेली थाने में दर्ज सातवीं एफआईआर में वसीम, जानू व अन्य के खिलाफ अनुनद्दीनपुर में अवैध प्लॉटिंग का आरोप लगाया गया है। सभी एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 329 (3) और उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन और विकास अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

माफिया के गुर्गों पर पुलिस की कड़ी नजर

पुलिस ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तहरीर पर सभी मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि प्रशासन अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ गंभीर है और माफिया के गुर्गों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।