News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • हाथ में हेलमेट, नोएडा एक्सप्रेसवे पर टाइट हग कर रोमांटिक अंदाज में दौड़ाई बाइक, पुलिस ने घर भेजा 53 हजार का गिफ्ट

हाथ में हेलमेट, नोएडा एक्सप्रेसवे पर टाइट हग कर रोमांटिक अंदाज में दौड़ाई बाइक, पुलिस ने घर भेजा 53 हजार का गिफ्ट

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 11:49:31 IST

Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कपल को खतरनाक स्टंट करना महंगा पड़ गया है। सेक्टर-94 एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते समय हाथ में हेलमेट लेकर और लड़की को आगे से गले लगाकर बैठाने का रोमांटिक अंदाज ट्रैफिक पुलिस को दिखाना भारी पड़ा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस जोड़े को 53,500 रुपए का भारी-भरकम चालान का तोहफा देकर घर भेजा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वायरल हुए इस दो सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है और उसके सामने बाइक की टंकी पर एक लड़की उसकी ओर मुंह करके बैठी हुई है। दोनों के बीच टाइट हग का यह सीन किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लग रहा था। पीछे से आ रही किसी गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां 

नोएडा यातायात पुलिस लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे रहते हैं। कभी स्टंट बाजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं तो कभी इस तरह के खतरनाक कारनामे सामने आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस बाइक सवार जोड़े का 53,500 रुपए का चालान काटा है। यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस सड़क सुरक्षा के मामले में कितनी गंभीर है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, “समाज में गंद फैलाने वाले बेशर्म लोगों को देखिए, ये लोग इतने बेशर्म हो गए हैं कि सारी हदें पार कर रखी हैं। चलती बाइक पर युवक से लिपटकर बैठी है, बाइक की टंकी पर आगे से बैठकर। ट्रैफिक पुलिस ने भी इनका चालान किया है।” हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अन्य लोगों को भी सबक मिलेगा कि सड़क पर किसी भी तरह का स्टंट या लापरवाही महंगी पड़ सकती है।