News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में धर्मांतरण विवाद : हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पादरी सहित दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में धर्मांतरण विवाद : हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पादरी सहित दो गिरफ्तार

गाजियाबाद
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 12:25:19 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कथित रूप से धर्मांतरण की गतिविधियां चलाने के आरोप में पुलिस ने एक पादरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राहुल विहार स्थित एक मकान में चल रही इन गतिविधियों को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था।

हिंदू संगठनों का आरोप

हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस इलाके में लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं। उनका दावा है कि दलित समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इन संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से धर्मांतरण से जुड़ा साहित्य व अन्य सामग्री जब्त की।

थाने में दी गई शिकायत

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, प्रेमचंद जाटव के घर पर धर्मांतरण का कार्य चल रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान केरल के रहने वाले पादरी विनोद से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप जाटव ने कई साल पहले अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था और उसके घर पर हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती थी।

धर्मांतरण का विरोध करेंगे

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर पादरी विनोद और प्रदीप जाटव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि वे किसी भी तरह के जबरन धर्मांतरण का विरोध करते रहेंगे। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर: ऋषभ भारद्वाज