News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे 250 हज यात्री, लैंडिंग के दौरान सऊदी एयरलाइन्स के विमान के पहिए से निकली चिंगारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे 250 हज यात्री, लैंडिंग के दौरान सऊदी एयरलाइन्स के विमान के पहिए से निकली चिंगारी

lucknow airport
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 12:33:26 IST

लखनऊ। यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सऊदी एयरलाइन्स के एक विमान में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, इस वजह से प्लेन के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पायलट की सूझबूझ से बची 250 की जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 250 हजयात्रियों को लेकर जा रहे सऊदी एयरलाइन्स के विमान में रविवार सुबह चौधरी चरण एयरपोर्ट पर लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। इसके बाद पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलता देखकर पायलट ने विमान रोक दिया। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसके बारे में सूचना दी। विमान को पीछे धकेलकर टैक्सी-वे पर ले जाया गया। फायर विभाग की टीम ने तुरंत फोम और पानी की मदद से 20 मिनट के अंदर आग पर नियंत्रण पा लिया। पायलट ने अपनी सूझबुझ से एक बड़ी घटना टाल दी।

अहमदाबाद में हुआ था भयानक प्लेन हादसा

इससे पहले 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में 275 लोगों की जान चली गई। प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। उनका आज शाम राजकोट में अंतिम संस्कार किया जायेगा। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। कल यानी 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई। इसमें 23 माह की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह ख़राब मौसम थी।