News India 24x7
  • होम
  • Others
  • सोनीपत में फेमस मॉडल शीतल की बेरहम हत्या : बहन को की आखिरी वीडियो कॉल में कहा था ‘सुनील मार रहा है’

सोनीपत में फेमस मॉडल शीतल की बेरहम हत्या : बहन को की आखिरी वीडियो कॉल में कहा था ‘सुनील मार रहा है’

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 14:14:12 IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है। गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में फेमस मॉडल शीतल का शव मिला है, जिसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। हत्यारों ने हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया था। यह मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा के सवाल को उठाता है।

आखिरी वीडियो कॉल में मांगी थी मदद

मृतका की बहन नेहा के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे शीतल ने उसे आखिरी वीडियो कॉल की थी। इस कॉल के दौरान शीतल ने बताया था कि सुनील नाम का व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके तुरंत बाद उसका फोन नंबर बंद हो गया था। यह कॉल उसकी आखिरी बातचीत साबित हुई। शीतल पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थी और फिलहाल वह पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। जब शीतल घर नहीं लौटी तो रविवार को उसकी बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

नहर में मिला शव, गाड़ी भी बरामद

ग्रामीणों ने एनसीआर वाटर चैनल में शव को तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष मित्र सुनील के साथ थी, जिसकी गाड़ी भी एनसीआर वाटर चैनल के पास से बरामद हुई है।

पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा

थाना प्रभारी प्रेम के अनुसार, पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। गले पर गहरे कट के निशान हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया है। इसके अलावा हाथ पर भी तेजधार हथियार से काटे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। मुख्य संदिग्ध सुनील की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक नियोजित हत्या है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।