Air India flight : एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकी खामियों की खबरें सामने आ रही हैं. जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार (17 जून) को सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से उतारा गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान के इंजन में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला,जिसके बाद यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. फिलहाल विमान के इंजन की जांच की जा रही है.
यह घटना उस एक दिन बाद सामने आई है जब सोमवार (16 जून) को हांगकांग से दिल्ली आ रही एक अन्य एयर इंडिया फ्लाइट में भी उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आई थी. परिणामस्वरूप विमान की हांगकांग में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके अलावा दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया की दो अलग-अलग उड़ानों को भी तकनीकी कारणों से उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा था.
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने एयर इंडिया की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों के बीच चिंता का माहौल है.वहीं विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि एयरलाइन को जल्द से जल्द अपने विमानों की जांच और मरम्मत की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करना