IND vs ENG Test Series : 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की तैयारी अंतिम क्षण में है.यह पहला मौका है जब काफी लंबे वक्त के बाद भारत रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट सीरीज खेलेगा. ऐसे में तनाव चरम पर है और अपेक्षाकृत युवा भारतीय टीम से उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
बता दें कि भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मौजूदा आरसीबी मेंटर और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने नए कप्तान शुभमन गिल के कप्तान बनने का साहसिक आकलन किया है.
एक मीडिया चैनल से बातचीत में कार्तिक ने गिल के कप्तान बनने के बारे में टिप्पणी की और उन्होंने नए कप्तान से सावधानी बरतने की भी बात कही. कार्तिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी तक इस बात का एहसास हुआ है कि भारत के लिए टेस्ट कप्तान होने का क्या मतलब है. वह शेर की मांद में जा रहे हैं. एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में इंग्लैंड आना आसान नहीं है. 40 वर्षीय कार्तिक ने अपनी बातों के लिए तर्क दिया कि कई सितारों वाली दूसरी टीमें यहां आईं और प्रदर्शन करने में संघर्ष करती रहीं.
उन्होंने बताया कि गिल और उनके साथी टेस्ट सीरीज में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए अपने आत्मविश्वास का सबसे अधिक फायदा उठा सकते हैं. यह सीरीज भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी. लीड्स में 20 जून से शुरू होने वाली यह सीरीज़ देश के लिए एक नए WTC चक्र की शुरुआत भी करेगी. कार्तिक ने कहा कि शुभमन गिल के लिए सौभाग्य की बात है कि इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण बहुत कमजोर है. यही एकमात्र सकारात्मक पहलू है जो मैं देख रहा हूं. वे बल्ले से दबाव में आएंगे. जब मैं बल्लेबाजी की बात करता हूं तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी निश्चित रूप से भारतीय टीम पर दबाव बनाएगी.