News India 24x7
  • होम
  • देश
  • पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार पहुंचा मानसून, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात से 14 की मौत

पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार पहुंचा मानसून, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात से 14 की मौत

monsoon in bihar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 13:35:18 IST

Monsoon In Bihar: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार, 17 जून को पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते मानसून बिहार पहुंच गया है। औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज और बांका में सुबह बारिश हुई है। वहीं 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

वज्रपात से 14 की मौत

विभाग ने 10 जिलों में आंधी-बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं। सोमवार को राजधानी पटना और नालंदा समेत 12 जिलों में बारिश हुई। इस बीच, राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 लोग झुलस भी गए।

20 जून तक होगा पूरे में एक्टिव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 जून तक पूरे बिहार में मानसून एक्टिव हो जाएगा। इस बार राज्य में मानसून सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटे में भागलपुर, बक्सर, लखीसराय, कैमूर, बगहा, सीतामढ़ी और बेतिया में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

ठनका गिरने के दौरान बरतें ये सावधानी-

  • खुले आसमान के नीचे मत रहें।
  • तुरंत किसी घर में आश्रय लें।
  • टीन शेड वाले घरों से दूरी बनाकर रखें।
  • खुली छत वाले वाहन की सवारी मत करें।
  • बारिश के समय पेड़ के नीचे मत खड़े रहें।
  • खेतों से दूरी बनाकर रखें।