News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को मिली झुलसाती गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को मिली झुलसाती गर्मी से राहत

Rain in Delhi-NCR
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 19:58:33 IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश ने लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत दी है। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए मध्यम से भारी बारिश अनुमान जताया था। आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

29 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, यह मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आईएमडी के अलर्ट के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया सुधार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को संतोषजनक श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बारिश के बाद 96 दर्ज हुई है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’ माना जाता है। 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, फिर 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच AQI को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को एक्यूआई को ‘गंभीर श्रेणी’ का माना जाता है।

मौसम विभाग के अलर्ट में क्या है

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश से यातायात बाधित हो सकता है और विमान-ट्रेन सेवाओं में थोड़ा विलंब हो सकता है। अलर्ट में लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी बंद रखने की सलाह दी गई है।