News India 24x7
  • होम
  • देश
  • मोदी-कार्नी मुलाकात के बाद सुधरेंगे भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्ते, हाई कमिश्नर बहाल करने पर बनी सहमति

मोदी-कार्नी मुलाकात के बाद सुधरेंगे भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्ते, हाई कमिश्नर बहाल करने पर बनी सहमति

modi-Carney
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 09:31:29 IST

PM Narendra Modi G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कनाडा के कैननास्किस में आयोजित G7 समिट में गेस्ट नेशन के रूप में शामिल हुए। मौके पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके इतर भी दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात हुई। बैठक के दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे की राजधानियों में राजदूत बहाल करने पर सहमति बनाई है। इसे एक बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे, जो अब पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।

जल्द नियुक्त होंगे उच्चायुक्त

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस महत्वपूर्ण रिश्ते में स्थिरता बहाल करने के लिए सोच-समझकर कदम उठाने पर सहमति जताई और इनमें से पहला कदम जो तय हुआ, वह था एक-दूसरे की राजधानियों में जल्द से जल्द उच्चायुक्तों की नियुक्ति बहाल करना।

जल्द शुरू होगी व्यापार वार्ता

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि चूंकि इस समय व्यापार वार्ता स्थगित है, इसलिए दोनों नेताओं ने अपने अधिकारियों को इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने का निर्देश देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस वार्ता को फिर से शुरू करने और संपर्क में रहने के इच्छुक हैं। इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों के नागरिकों और व्यवसायों के लिए नियमित सेवाएं बहाल करना था।

मोदी ने कनाडा को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर लिखा है कि कनाडा की एक सफल यात्रा का समापन हुआ। कनाडा के लोगों और सरकार को G7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए धन्यवाद, जिसमें विविध वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। हम वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।