News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • यूपी में बड़ा सड़क हादसा: बदायूं से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के 5 लोग कार में जिंदा जले

यूपी में बड़ा सड़क हादसा: बदायूं से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के 5 लोग कार में जिंदा जले

car accident in UP
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 10:44:47 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। तेज रफ़्तार से जा रही स्विफ्ट कार पुलिया तोड़ते हुए 5 फीट नीचे गिर गई, फिर आग लग गई। कार में 6 लोग थे, जिसमें 5 लोग जिंदा चल गए। हादसे में कार सवार एक महिला बच गई है। वो कार के पुलिया से टकराने के दौरान बाहर गिर गई थी। महिला के दोनों पैर टूट गए हैं।

इन लोगों की हुई मौत

जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें पति-पत्नी और उनका बेटा, पत्नी का भाई और उसकी पत्नी शामिल है। हादसा बुधवार सुबह जानीपुर चंदौस तिराहे के पास हुआ है। मृतक परिवार बदायूं के चमनपुरा का रहने वाला था। वो लोग सुबह साढ़े तीन बजे स्विफ्ट कार से दिल्ली के लिए निकले थे।

बुरी तरह जली लाश

हादसे की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। कार में लगी आग को बुझाया। लाशें बुरी तरह से जल चुकी थीं, इस वजह से उनको पहचानना भी मुश्किल था। हादसे में 24 साल की मोमिना, 30 वर्षीय जुबैर, दो साल का जुनैल, मोमिला का भाई तन्वीज और उनकी पत्नी निदा की मौत हुई है। मोमिना की बहन गुलनाज बच गई, जिसे जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Tags

up news