News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल से युद्ध के बीच ईरान की US को धमकी! दखल दिया तो चुकानी होगी भारी कीमत

इजरायल से युद्ध के बीच ईरान की US को धमकी! दखल दिया तो चुकानी होगी भारी कीमत

Israel-Iran War
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 18:21:33 IST

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है , जिसमें अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिका भी इस युद्ध में कूद सकता है। अब इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेगा। देश के नाम संबोधन में खामेनेई ने कहा कि ईरान की जनता न तो अपने शहीदों के खून को कभी भूलेगी और न ही देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को माफ किया जाएगा।

‘हस्तक्षेप से उठाना होगा भारी नुकसान’

खामेनेई ने अमेरिका को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों का साथ दिया तो उसे भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खामेनेई ने आगे कहा, “अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका के किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से उसे भारी नुकसान उठाना होगा।”

ईरान-इजरायल युद्ध में शामिल न होने की चेतावनी

दरअसल, ईरान के सर्वोच्च नेता ने बुधवार को अमेरिका को इजरायल युद्ध में शामिल न होने की चेतावनी दी। खामेनेई की यह टिप्पणी एक सरकारी टेलीविजन के एंकर ने पढ़ी, जबकि उस दौरान स्क्रीन पर खामेनेई की तस्वीर दिखाई देती रही। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर खामेनेई खुद स्क्रीन पर क्यों नहीं दिखाई दिए, क्योंकि शुक्रवार को इजराइली हमले शुरू होने के बाद वह एक बार टीवी पर नजर आए थे।

ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की दी थी सलाह

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही ईरान को ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ करने को कहा था। इतना ही नहीं, ट्रंप ने खामेनेई को चेतावनी दी थी कि वह जानते हैं कि ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। अपनी पोस्ट में ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था। ट्रंप ने कहा कि खामेनेई को मारने की उनकी कम से कम फिलहाल कोई योजना नहीं है। वहीं, अब इसके एक दिन बाद ही ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार सुबह इजरायल ने ईरान की राजधानी पर हवाई हमले तेज कर दिए।