News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ईरान-इजरायल संघर्ष में अमेरिका की एंट्री तय! ट्रंप ने दी सैन्य कार्रवाई की मंजूरी, पुतिन ने की शांति की अपील

ईरान-इजरायल संघर्ष में अमेरिका की एंट्री तय! ट्रंप ने दी सैन्य कार्रवाई की मंजूरी, पुतिन ने की शांति की अपील

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 08:28:10 IST

Israel-Iran War : पश्चिम एशिया में पिछले 7 दिनों से जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इजरायल और ईरान के बीच सात दिनों से चल रही भारी सैन्य झड़पों के बीच अब अमेरिका के सक्रिय हस्तक्षेप की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई की योजना को मंजूरी दे दी है,हालांकि उन्होंने अंतिम आदेश को कुछ समय के लिए रोके रखने की बात कही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम की अपील करते हुए दोनों देशों से बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह दी है.

इजरायल-ईरान में घमासान जारी

जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल ने 12 जून से ईरान के विभिन्न इलाकों में एयर स्ट्राइक शुरू की, जिसमें तेहरान और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया है. जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें दागनी शुरू कर दी. अब तक की झड़पों में ईरान में कम से कम 639 और इजरायल में भी 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक मानवाधिकार समूह के अनुसार ईरान में 1,300 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

ट्रंप ने दी सैन्य कार्रवाई को हरी झंडी

वहीं अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर सैन्य हमले की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतिम आदेश रोकते हुए कहा है कि वह पहले यह देखना चाहते हैं कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगला कदम क्या होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने अपने सैन्य सलाहकारों से यह भी पूछा है कि क्या अमेरिका के पास मौजूद 30,000 पाउंड वजनी बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल ईरान की अत्यधिक सुरक्षित फोर्डो न्यूक्लियर साइट को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है.

इसके साथ-साथ सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अमेरिका ने मध्य पूर्व में तैनात अपने सैन्य विमानों और नौसैन्य जहाजों की तैनाती में बदलाव किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैन्य बलों को उन स्थानों से हटाया जा रहा है जो संभावित ईरानी हमलों की ज़द में आ सकते हैं.

पुतिन की शांति की अपील

उधर दोनों एशियाई देशों के बीच जारी तनाव को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि अब वक्त आ गया है कि इस संघर्ष को रोका जाए. उन्होंने कहा कि इजरायल और अमेरिका के राष्ट्रपतियों से उनकी बातचीत जारी है और वह इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. पुतिन ने जोर देकर कहा कि शांति का ऐसा समाधान खोजा जाना चाहिए जो इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ईरान के हितों का भी सम्मान करे.