News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला : थाने के गेट पर युवक को गोलियों से भूना, मौत

गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला : थाने के गेट पर युवक को गोलियों से भूना, मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 10:53:03 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के गेट पर बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली निवासी रवि शर्मा (35) की अजय चौधरी और मोंटी नामक आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रवि को चार गोलियां लगीं, जिसके बाद वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिकायत करने गया था रवि

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे रवि शर्मा गांव में अपनी कार निकाल रहे थे। इसी दौरान अजय चौधरी और मोंटी के साथ कार हटाने को लेकर उनका विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि अजय और उसके साथियों ने रवि के घर पहुंचकर मारपीट की और वहां फायरिंग भी की। इस घटना की शिकायत करने के लिए रवि अपने भाई विकास शर्मा के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे। लेकिन थाने के गेट पर पहले से घात लगाए बैठे अजय और मोंटी ने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

थाने के गेट पर रवि की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी और रवि शर्मा एक ही गांव के निवासी हैं। अजय को छह महीने पहले एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। वह महज 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक, गांव में हुए ताजा विवाद के बाद अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की। पहले गांव में मारपीट और फायरिंग की गई, फिर थाने के गेट पर रवि की हत्या कर दी गई।

आरोपियों की तलाश में जुटी टीमें

मुरादनगर पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अजय चौधरी और मोंटी की तलाश में कई टीमें गठित की हैं। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

कपिल मेहरा गाजियाबाद