News India 24x7
  • होम
  • Others
  • पहले अपना देखो…पुतिन की शांति अपील पर अमेरिका का तंज, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया बेवकूफी

पहले अपना देखो…पुतिन की शांति अपील पर अमेरिका का तंज, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया बेवकूफी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 11:10:43 IST

trump on putin : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा इजरायल-ईरान संघर्ष में मध्यस्थता की पेशकश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसा है . ट्रंप ने पुतिन के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अपना रूस-यूक्रेन वाला मामला सुलझाओ, बाद में मिडिल ईस्ट की चिंता करना.

यूक्रेन युद्ध में छुपाई जा रही है मौतों की संख्या: ट्रंप

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन ने हाल ही में उनसे संपर्क किया और इजरायल-ईरान संकट को लेकर मध्यस्थता करने की इच्छा जताई. ट्रंप के अनुसार उन्होंने इस पर सीधा जवाब देते हुए कहा कि पुतिन को पहले अपने देश के युद्ध को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए. ट्रंप ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध एक बेवकूफी भरा संघर्ष है. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. पुतिन ऐसी हिमाकत करने की सोच भी नहीं सकते थे.

राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध में हुई मौतों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, असल संख्या उससे कहीं ज़्यादा है. वहां एक बिल्डिंग गिरती है और कहा जाता है कि कोई घायल नहीं हुआ, क्या ये मजाक है?

बढ़ता जा रहा है ईरान-इजरायल टकराव

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिकी सेना ने भी हाल के सप्ताहों में क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है. दूसरी ओर रूस-यूक्रेन युद्ध अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है और किसी समाधान के आसार नजर नहीं आ रहे.

पुतिन ने की थी मध्यस्थता की पेशकश

इससे पहले बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था. एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया गोलमेज में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन मेरा मानना है कि समाधान संभव है. पुतिन ने बताया कि उन्होंने इजरायल, ईरान और अमेरिका के साथ रूस की प्रस्तावित पहल साझा की है.