News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय की सड़क हादसे में मौत, नशे में धुत कार चालक गिरफ्तार..

गाजियाबाद में ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय की सड़क हादसे में मौत, नशे में धुत कार चालक गिरफ्तार..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 12:32:29 IST

Ghaziabad News : शहर में एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद भी लोग इन नियमों का पालन तक नहीं करते है। लिहाजा इस कारण सड़क दुर्घटना में मौत के आंकड़ें बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ लोग फोन चलाते हुआ गाड़ी चलाते है तो कोई ड्रिंक करके लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये गलती किसी कि जान ले सकती है। ऐसे ही एक मामले में एक कार ने फिर डिलीवरी ब्वॉय की जान ले ली है। दरअसल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। मंगलवार देर रात एक बाइक सवार ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुई पूरी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण उसका वाहन बेकाबू हो गया और उसने डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मार दी।

सड़क सुरक्षा को लेकर कठोर नियमों की मांग

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसके परिवार को सूचित करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा के लिए कठोर नियमों की मांग कर रहे हैं।

कपिल मेहरा गाजियाबाद