News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • बिहार में अपराधी बेलगाम…मंत्री अशोक चौधरी के घर के गेट पर युवक को गोली मारकर बदमाश फरार

बिहार में अपराधी बेलगाम…मंत्री अशोक चौधरी के घर के गेट पर युवक को गोली मारकर बदमाश फरार

patna
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 12:37:56 IST

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच गुरुवार को पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

छापेमारी जारी

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई है। इसका खोखा बरामद कर लिया गया है। हमलावर दो की संख्या में आये थे। हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये छीन लिए और फरार हो गए। अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

मंत्री अशोक चौधरी का था गेट

आपको बता दें कि ये जानलेवा हमला बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के गेट पर किया गया है। राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं। इसके अलावा भी कई अन्य अधिकारियों और जज के आवास हैं। पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा आज ही पदभार संभालने वाले हैं, ऐसे में इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बार-बार हो रही गोलीबारी

हफ्ते भर पहले ही पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके पति पर भी गोली चलाई गई थी लेकिन वह बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर अज्ञात थे। वो अचानक से आये और फायरिंग शुरू कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से भाग गए। 13 जून को दानापुर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।