News India 24x7
  • होम
  • Others
  • क्या भारत में सरकार बदलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? आसिम मुनीर और ट्रंप की मुलाकात पर विपक्ष का सवाल

क्या भारत में सरकार बदलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? आसिम मुनीर और ट्रंप की मुलाकात पर विपक्ष का सवाल

India-Pak
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 15:31:00 IST

India-Pak: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा के बाद से सियासत तेज हो गई है। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुनीर और ट्रंप की मुलाकात पर भारत सरकार की तरफ से कोई जवाब क्यों नहीं आया। इतना ही नहीं राउत ने ट्रंप द्वारा भारत में सत्ता परिवर्तन की आशंका जताई है।

‘व्हाइट में खाना खा रहा है जनरल मुनीर’

मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘पाकिस्तान का जनरल मुनीर व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ खाना खा रहा है। उसको खास निमंत्रण दिया गया है। शिवसेना नेता ने कहा कि हम इस पर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और RSS प्रमुख मोहन भागवत की राय जानना चाहते हैं। पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर को मिटाने का दोषी असीम मुनीर है।’

‘अब तक हमारी सरकार की भूमिका स्पष्ट नहीं’

वहीं, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘व्हाइट हाउस में ट्रंप जनरल मुनीर को सम्मान देते हैं, उसके साथ डिनर करते हैं। अब तक हमारी सरकार की भूमिका स्पष्ट नहीं हुई है। आपने जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, ये उनकी वजह से हो रहा है। यह हमारे देश के लिए चौंकाने वाला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप कई देशों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और सत्ता में बदलाव चाहते हैं। क्या वो भारत में भी ऐसा ही करना चाहते हैं? मुझे इस पर संदेह है।’

ट्रंप ने की थी मुनीर की मेजबानी

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की थी। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि वह मुनीर से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने मुलाकात के बाद बताया कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ के साथ उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष समेत भारत के साथ कारोबार पर चर्चा की थी।