News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • मां गोमती की नियमित आरती की मांग, लखनऊ के DM से मिले पुनरुत्थान समिति से जुड़े लोग

मां गोमती की नियमित आरती की मांग, लखनऊ के DM से मिले पुनरुत्थान समिति से जुड़े लोग

Maa Gomti
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 17:09:40 IST

लखनऊ। आदि गंगा मां गोमती पुनरुत्थान समिति और गंगा समग्र अवध प्रांत से जुड़े लोगों ने लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर से मुलाकात कर मां गोमती की नियमित आरती की मांग की है।

डीएम से मिलने वाले लोगों में गंगा समग्र अवध प्रांत के सह संयोजक अधिवक्ता अनुराग पांडे, सह प्रमुख प्रचार श्वेता सिंह, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, जल निकासी आयाम के प्रमुख गौरव दीक्षित, राजेश कुमार शुक्ला, ब्रह्मानंद सिंह, कृष्ण कुमार, हरिओम, अरविंद कुमार जायसवाल और अरविंद पांडे शामिल हैं। इन सभी लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर आग्रह किया कि वो सावन माह में मां गोमती की आरती के लिए अनुमति दें।

गोमती पुनरुत्थान समिति और गंगा समग्र से जुड़े लोगों ने डीएम को जो मांग पत्र सौंपा है उनमें 5 मांगें हैं।

1- सावन मास में मां गोमती की नियमित आरती (लगभग सभी बड़े महानगरों में मां गंगा आरती नियमित हो रही है जो अभी लखनऊ में प्रारम्भ नहीं हो पायी है।)
2- घाटों की सफाई एवं पूजन कार्यक्रम (इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे द्वारा संचालित होते रहते है)
3- जनजागरण रैली एवं पदयात्रा
4- विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता
5-गोमती तट पर सांस्कृतिक एवं भक्ति मूलक कार्यक्रम