News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर : बैरिकेडिंग तोड़कर अंडरपास में गिरी बाइक, युवक-युवती की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर : बैरिकेडिंग तोड़कर अंडरपास में गिरी बाइक, युवक-युवती की मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 17:17:07 IST

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सेफ्टी रेलिंग तोड़कर निर्माणाधीन अंडरपास में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसे के समय बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

दोनों ग्रेटर नोएडा के निवासी थे

जानकारी के मुताबिक,  बिसरख थाना पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच देते हुए बताया कि हादसे के समय बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। इस घटना में मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अंकुर सिंह के रूप में हुई है, जो पंचशील ग्रीन्स सोसायटी में रहता था। उसकी महिला मित्र 25 वर्षीय कशिश थी, जो गौर सिटी के 14 जी एवेन्यू में रहती थी। दोनों अलग-अलग जगहों पर नौकरी करते थे। सोमवार रात लगभग 1:30 बजे वे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की तरफ जा रहे थे।

दोनों ने अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तेज रफ्तार बाइक चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इसके कारण दोनों को गंभीर चोटें आईं और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। मंगलवार शाम दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे।